क्या है BIGG BOSS 18 थीम ”टाइम का तांडव”,सलमान खान ने BB 18 थीम का किया खुलासा

बिग बॉस 18 का प्रीमियर रविवार (6 अक्टूबर) को रात 9 बजे धमाकेदार पहले एपिसोड के साथ होगा। यह शो खतरों के खिलाड़ी 14 की जगह लेगा, जो अगले वीकेंड कलर्स चैनल पर ग्रैंड फिनाले एपिसोड के साथ अपना सफर खत्म करेगा।

BIGG BOSS 18

 

BIGG BOSS 18 की थीम क्या है? टाइम का तांडव का बिग बॉस से कनेक्शन?

क्या आप सोच रहे हैं कि बिग बॉस सीजन 18 की थीम क्या होगी? मेकर्स ने नए सीजन की थीम के तौर पर ‘BIGG BOSS 18 टाइम का तांडव’ को फाइनल कर दिया है। सलमान खान, जो एक बार फिर होस्ट के तौर पर वापस आ गए हैं, ने नई टैगलाइन के बारे में खुलकर बात की। बॉलीवुड सुपरस्टार ने रियलिटी शो में हुए नए बदलावों के बारे में बताया।
”BIGG BOSS के 18 वें सीजन में वापसी करना ऐसा लगता है जैसे हम उस शानदार विरासत के घर आ गए हैं जिसे हमने सालों से साथ मिलकर बनाया है। हर सीजन में हम मनोरंजन की परिभाषा को फिर से लिखते हैं। ‘समय का तांडव’ थीम के साथ बिग बॉस सिर्फ वर्तमान पर ही नजर नहीं रख रहे हैं-वह घरवालों के भविष्य पर भी नजर रख रहे हैं। एक रोमांचक सफर के लिए तैयार हो जाइए,क्योंकि हमारे घरवाले समय के खिलाफ दौड़ रहे हैं, हर फैसला अतीत, वर्तमान और भविष्य से जुड़ा हुआ है। बिग बॉस देखेंगे घर वालों का कल, और मेरा विश्वास करो, आप एक भी पल मिस नहीं करना चाहेंगे,” सलमान खान ने इंडिया फोरम के हवाले से एक बयान में कहा”

BIGG BOSS 18 में कुछ कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार :-

वैसे अभी तो बिग बॉस में कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी तो नहीं हुई है लेकिन कुछ न्यूज़ के मुताबिकयह कुछ नाम है जो BIGG BOSS 18 सीजन में आ सकते हैं,उसने पहले नाम निया शर्मा का है जो हाल ही में Laughter Cheff Show से हाईलाइट है और इनका नाम पहले कंटेस्टेंट के रूप मेंसामने आ रहा है।

BIGG BOSS 18

BIGG BOSS 18

 

 

 

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Timer by Suman aryar.txt Displaying Timer by Suman aryar.txt.
Verified by MonsterInsights